नई दिल्ली: देश की सुरक्षा पुलवामा में शहादत देने वाले 40 जवानों और शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को समर्पित रैली का रिठाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य व स्थानीय लोगों ने भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
14 फरवरी को पूरा देश पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा था, वहीं रिठाला विधानसभा क्षेत्र में उनकी शहादत की याद में व श्रद्धांजलि देने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन आम आदमी पार्टी के रिठाला क्षेत्र के संगठन मंत्री प्रदीप मित्तल के नेतृत्व में किया गया। देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोगों ने रैली भाग लिया। रैली में मौजूद गणमान्य व जनमानस द्वारा वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से क्षेत्र गूंज रहा था। रैली में शामिल व क्षेत्र के लोग इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओपप्रोत हो गए। रैली से पूर्व अपने संबोधन में आप नेता प्रदीप मित्तल ने कहा कि जवानों की शहादत हमारी आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देंगी।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों और लोगों ने शहीदों को पुष्पांजलि के साथ अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि भी देते नजर आए।